रायपुर। राजधानी रायपुर दिन पे दिन अपराधधानी बनता जा रहा है। शहर में हत्या, लूट (LOOT), चोरी की घटनाएं अब आम सी हो गई है। दिन हो या रात आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते है और फिर फरार हो जाते है।
घटना के बाद पुलिस लकीर पीटती रहती है। सोमवार की शाम को गंज इलाके में तीन आरोपियों ने स्टूडेंट का मोबाइल लूटा (LOOT) और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस पहले आनाकानी करती रही और फिर मंगलवार की सुबह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। मामलें में गंज पुलिस सिर्फ जांच कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे : प्रदेश में तेज बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी
यह है पूरा मामला
पीडि़त पीयूष वर्मा ने पुलिस को बताया, कि बीएससी की पढ़ाई रायपुर में कर रहा है। सोमवार की शाम को मरही माता जेब्रा क्रासिंग के सिग्नल पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। सिग्नल पर बात करने के दौरान एक युवक पीछे से आया और मोबाइल छीनने लगा। पीडि़त ने मोबाइल (LOOT) बचाने का प्रयास किया, तो युवक के दूसरे साथी ने गर्दन पकड़कर धक्का दिया और तीसरे साथी के साथी एक्सिस में बैठकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 353 के तहत केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।