spot_img

रायपुर में जलभराव और अवैध निर्माण के खिलाफ भाजपा पार्षदों करेंगे प्रदर्शन

HomeCHHATTISGARHरायपुर में जलभराव और अवैध निर्माण के खिलाफ भाजपा पार्षदों करेंगे प्रदर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर में हुई महज़ एक-दो घंटे की बारिश में ही शहर में चारों तरफ पानी भरने के बाद लोगो का गुस्सा जमकर फूटा है। इस मामलें में अब भाजपा पार्षददल बुधवारनिगम मुख्यालय में प्रदर्शन करने की तैयारी कर चूका है।

भैयाजी ये भी देखे : पहाड़ी रास्तो का सफर कर घर घर पहुंच रहा बैंक, अब…

इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुए निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा महज़ कुछ घंटों की बारिश में ही रायपुर शहर में निचली बस्तियों की बात तो दूर, शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक से लेकर सभी मार्ग जल मग्न हो जाते हैं।

हम बारिश के पहले से निगम अधिकारियों से नाली ,नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने की मांग करते रहे। परंतु नगर निगम के कांग्रेसी सरकार ने अपने चहेतों को लाभ दिलाने के लिए ना तो अतिक्रमण हटाए ना नाली, नालों की सफाई को लेकर गंभीर रही। इसका परिणाम आज पूरा शहर भुगत रहा है।

सफ़ाई एवम जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए जो इतने पैसे आते है वह जाता कहाँ है ? विगत 5 दिनों मेंअनेकों बार शहर के विभिन्न बस्तियों मार्गों में पानी भर गया। शहर की चिंता सरकार में बैठे लोगों को नहीं है।

भैयाजी ये भी देखे : नवा रायपुर में बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ, सीएम बोले-प्रतिभाओं की कमी…

इन सब समस्याओं को लेकर कल 15 सितंबर को सुबह 12:00 बजे भाजपा पार्षद दल निगम मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी एवम कमिश्नर को ज्ञापन देगी।