spot_img

ट्रांसफारमर में विस्फोट से गणेश पंडाल में लगी आग

HomeCHHATTISGARHट्रांसफारमर में विस्फोट से गणेश पंडाल में लगी आग

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोदाम इलाके में ट्रांसफारमर में विस्फोट होने से गणेश पंडाल में आग (AAG) लग गई। हादसे में बडा हादसा टला और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समिति, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने पंडाल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बचाया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का जायजा किया है।

भैयाजी ये भी देखे : सरफिरे आशिक ने युवती का दुष्कर्म करने के बाद हत्या की, गिरफ्तार

जशपुर जिला प्रशासन के अनुसार लोदाम पोड़ी में सभी गांव वाले मिलकर श्री गणेश स्थापना किए। कल रात 8 बजे आरती कर के रात को 10 बजे तक कृतन भजन कर पंडाल में कुछ लड़के एवं बच्चे सोए थेए तभी रात को 11.30 बजे अचानक पंडाल के बगल में बिजली ट्रांसफारमर फटा और आग (AAG) लगने के बाद उसने बडा स्वरुप ले लिया।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर्स के दो गुट भिड़े, केस दर्ज

पंडाल में सोए लोग को आनन फानन में गांव वाले बचाए ,पंडाल एवं सोए हुए बिस्तर जल कर राख (AAG) हो गया। गांव वालों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। रात को बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटा दिया गया। वहीं सरपंच सिंहासन मिंज ने रात को आकर गांव वालों को अस्वासन दिया कि दो दिवस के अंदर नया ट्रांसफारमर लग जाएगा एवं जो भी पंडाल की क्षति हुई है उसे मैं अपने मद से सहायता करूँगा।