बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शुक्रवार को शादी से इनकार करने पर एक युवती की बेरहमी से हत्या (MURDER) कर दी गई। सिरफिरे आशिक ने युवती का पहले अपहरण किया और उसका दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर मार डाला। शनिवार को युवती का शव दूसरे गांव में मिला है। पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
बेमेतरा पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि 21 साल की सविता का अपहरण हो गया है। पुलिस जांच में पता चला सोनपुरी गांव निवासी दो युवक टिकेंद्र कोसले (24) और भूपेंद्र सतनामी (25) उसे अगवा कर ले गए हैं। पुलिस ने रात करीब 10 बजे दोनों के घर में दबिश दी, लेकिन उनका पता नहीं चला। इस बीच सूचना मिली कि दोनों आरोपी चंदनू क्षेत्र में देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ (MURDER) लिया।
भैयाजी ये भी देखे : वेदराम समेत 11 कांग्रेसियों ने थामा BJP का दामन
युवती अपने घर वालों की पसंद से करना चाहती थी शादी
पूछताछ में आरोपी टिकेंद्र कोसले उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि वह सविता से शादी करना चाहता था। उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन सविता ने मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद (MURDER) भी हुआ। इस पर टिकेंद्र भड़क गया। उसने बदला लेने की नीयत से सविता को अगवा कर लिया। इसमें उसके दोस्त भूपेंद्र ने भी साथ दिया। वह बाइक लेकर पहुंचा था। जब अगवा किया तो सविता खेत से घर लौट रही थी।