रायपुर। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को बढावा देने के लिए भूपेश सरकार ग्लोबल इंवेस्टर मीट (Global Investor Meet) का आयोजन करेगी। 27 जनवरी से एक फरवरी 2022 तक ग्लोबल इंवेस्टर मीट नवा रायपुर में प्रस्तावित है। उद्योग विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इसमें देश के बड़े औद्योगिक संस्थानों के साथ ही विदेशी निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस आयोजन पर करीब 107 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। आयोजन के माध्यम से राज्य में 50 बिलियन डालर का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
भूपेश सरकार का पहला आयोजन
मौजूदा सरकार के कार्यकाल का यह पहला इस तरह का आयोजन होगा। पूर्व में भाजपा सरकार वर्ष 2012 में ग्लोबल इंवेस्टर मीट (Global Investor Meet) का आयोजन किया था। उद्योग मंत्री कवासी लखमा के अनुसार ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के माध्यम से विश्व के प्रमुख निवेशक समुदायों, कंपनियों, बिजनेस लीडर, राज्य सरकार के अधिकारी और स्थानीय उद्योगपतियों को एक ही मंच पर आने का अवसर मिलेगा। इससे राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।
भैयाजी ये भी देखे : मुंबई की रेप पीडि़ता ने अस्पताल में दम तोड़ा
इन सेक्टरों पर रहेगा फोकस
उद्योग विभाग (Global Investor Meet) के अधिकारियों के अनुसार आयोजन मुख्य रूप से कृषि, खनिज, हैवी इंजीनियरिंग व फेब्रिकेशन और ग्रीन एनर्जी शामिल है। इन सेक्टरों का अलग-अलग पैवेलियन होगा। इस मौके पर राज्य सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत निर्णयों, अनुदानों, रियायतों की घोषणाएं भी करेगी।
18 वर्षों में तीन लाख तीन हजार करोड़ के समझौते
राज्य में वर्ष 2001 से 2018 के बीच तीन लाख तीन हजार 115 करोड़ 70 लाख रुपये के पूंजी निवेश के 211 एमओयू किए गए। इनमें वास्तविक पूंजी निवेश 78,776.36 करोड़ रुपये का हुआ है। 67 एमओयू में उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। 61 एमओयू में क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। बाकी 55 एमओयू निरस्त कर दिए गए हैं।