रायपुर। राजधानी रायपुर में हुई तेज बारिश ने नगर निगम प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल दिए हैं।
आलम यह है कि बारिश बंद होने के बावजूद सड़कों में पानी लबालब भरा हुआ है। वहीं कुछ एक स्थानों में जहां पानी निकला है वहां नालियों के कचरे और कीचड़ पसर गए हैं।
रायपुर में झमाझम बारिश, सड़कों पर आया नाली का पानी#raipur #weather @RaipurDist pic.twitter.com/C100XJVs0S
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) September 11, 2021
इधर तेज़ बारिश से शहर के कई इलाकों के घर, दुकानों और शो रूम में भी नाली का बदबूदार पानी घुसने की जानकारी मिल रही है।
इधर बारिश के दौरान ही शहर के लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पानी भर जाने से अफरा तफरी मच गई। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के तलघर में मोबाइल शॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। यहां महज कुछ देर की ही झमाझम बारिश से पूरा फ्लोर लबालब हो गया। आलम यह है कि दुकानदारों को अपना सामान अब उठा कर ऊपर शिफ्ट करना पड़ रहा है। कई जगह पर जलभराव की स्थिति है, जिससे गाड़िया सड़को पर भी रेंगती नज़र आ रही है।
#Raipurrain : लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बारिश का पानी घुसा pic.twitter.com/xpTsJpbVWo
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) September 11, 2021
वही शहीद स्मारक के सामने, जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, टिकरापारा की कई इलाके, धरमनगर, विद्यानगर, नेहरूनगर के कई हिस्सों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं।
Raipurrain : गीता नगर अंडर ब्रिज से आवाजाही हुई बंद #raipur #weather @RaipurDist pic.twitter.com/Qp6W3oIAA0
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) September 11, 2021
साथ ही प्रोफेसर कॉलोनी के भी कुछ हिस्से में कई घरों में पानी घुसा है। ऐसे में निगम के नालों की सफाई के दावों की पोल इस बारिश ने खोल कर रख दी है।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप पहले ही फैला हुआ है। ऐसे में नाली का पानी सड़कों पर आने और कई घरों में जलभराव होने से इसके प्रकोप के बढ़ने की आशंकाएं और ज्यादा प्रबल हो रही है। वहीं कई मौसमी बीमारी भी लोगों को हो सकती हैं।
#Raipurrains : स्टेशन रोड में बारिश के पानी से सड़के लबालब@RaipurDist pic.twitter.com/JFvNEkupbk
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) September 11, 2021