spot_img

बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री ने अचानक दिया इस्तीफा, कहा मैंने निभाई जिम्मेदारी

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री ने अचानक दिया इस्तीफा, कहा मैंने निभाई जिम्मेदारी

 

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। अचानक हुए इस इस्तीफे के बाद गुजरात की राजनीति में बड़ा फेरबदल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं अब गुजरात को एक नया मुख्यमंत्री भी मिलेगा।

इधर मीडिया से चर्चा करते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि “पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं, भाजपा में यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का मार्गदर्शन भी मेरे लिए अभूतपूर्व रहा है, अब मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करुंगा। रुपाणी ने कहा हम पद नहीं जिम्मेदारी कहते हैं, मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी वह मैंने पूरी की है।

गौरतलब है कि विजय रुपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा ने गुजरात में 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था।