spot_img

महासमुंद बार्डर पर रायपुर के सराफा कारोबारी से पुलिस ने जब्त किया सोना-चांदी-कैश

HomeCHHATTISGARHमहासमुंद बार्डर पर रायपुर के सराफा कारोबारी से पुलिस ने जब्त किया...

महासमुंद। महासमुंद के सिंघोडा क्षेत्र स्थित अंतरराज्जीय चेक पोस्ट में रायपुर के सराफा कारोबारी और उनके साथियों को पुलिस ने पकड़ा (Arrested) है। सराफा कारोबारी की कार से 1139.243 ग्राम सोना तथा 105 किलो ग्राम चांदी व नकद पुलिसकर्मियों ने बरामद किया है।

भैयाजी ये भी देखे : अंबिकापुर में हत्या मामलें में सीएम भड़के, अफसरों से कहा “बर्दाश्त…

सोना-चांदी और पैसों के बारे सराफा कारोबारी सही जानकारी नहीं दे पाए, इसलिए आयकर विभाग को पुलिस ने सूचना दी है। मामलें में आगे की कार्रवाई (Arrested) पुलिस द्वारा की जा रही है। महासमुंद पुलिस के अनुसार बरगढ ओडिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एमवाय 6506 को रोककर पूछताछ की गई।

पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम हीरा लाल यादव व वाहन में बैठे अवध परते एवं सुनील जैन सभी रायपुर का रहना बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे बैग से सामान जब्त किया। पुलिस ने सामान मिलने पर सख्ती से पूछताछ की तो सुनील जैन ने स्वयं का ज्वेलरी शॉप एस.एस. सिल्वर ज्वेलर्स शॉप (Arrested)  सदर बाजार का संचालक एवं हीरा व अवध परते को स्टॉफ बताया। मामलें में जांच जारी है।