spot_img

अंबिकापुर में हत्या मामलें में सीएम भड़के, अफसरों से कहा “बर्दाश्त नहीं”

HomeCHHATTISGARHअंबिकापुर में हत्या मामलें में सीएम भड़के, अफसरों से कहा "बर्दाश्त नहीं"

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में अंबिकापुर में हुए तिहरे हत्याकांड पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके बाद गृह विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामलें की जानकारी ली है।

भैयाजी ये भी देखे : रबी फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को किसान सभा ने…

सीएम ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि “इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

गौरतलब है कि राज्य के अंबिकापुर क्षेत्र में आज सुबह 3 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। जिसके बाद गृह विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को तलब कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट ली।

गृह के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू और इंटेलिजेंस चीफ़ डॉ आनंद छाबड़ा के साथ इस मामले पर सीएम ने चर्चा की। इसके साथ ही सरगुजा आईजी और एसपी को भी फोन लगाकर इस मामले में जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : सब कुछ ठीक रहा तो सरकार दे सकती…

गौरतलब है कि अंबिकापुर के लहंगा गांव निवासी कलावती सिरदार, चंद्रिका सिरदार और उनके ससुर मेघाराम सिरदार की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।