कांकेर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के च्वॉईस सेंटरों के माध्यम से छूटे हुए एस.ई.सी.सी. परिवारों, अन्त्योदय, प्राथमिकता एवं ए.पी.एल राशन कार्डधारी परिवारों, हितग्राहियों का पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड निःशुल्क पंजीयन, बनाये जा रहे हैं, जो 30 सितम्बर तक चलेगी तथा पूर्व में च्वॉईस सेंटरों के माध्यम बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण भी जारी है।
भैयाजी ये भी देखे : तीजा : राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश ने तीजहारिनों को…
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने बताया कि कांकेर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 9 लाख 17 हजार 453 हितग्राहियों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 4 लाख 97 हजार 567 हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। विकासखण्ड अंतागढ़ में 41 हजार 702,
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 64 हजार 782, चारामा विकासखण्ड में 77 हजार 440, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 39 हजार 889, कांकेर विकासखण्ड में 82 हजार 832, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 01 लाख 14 हजार 658 एवं नरहरपुर विकासखण्ड में 76 हजार 264 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने जिले के पात्र हितग्राहियों से अपील किया है कि जिन्होंने अब तक अपना तथा अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन नहीं करवा पाये हैं, वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर अपने नजदीकी च्वॉईस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन करवा सकते हैं।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking: UP चुनाव के लिए सरोज पांडेय को मिली जिम्मेदारी, बनाई…
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आपातकालीन अथवा जरूरत के आधार पर जिले, राज्य एवं राज्य के बाहर पंजीकृत अथवा सूचीबद्ध शासकीय एवं निजी अस्पताल में भर्ती होकर 50 हजार या 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष पात्रतानुसार स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।