रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने आज राजधानी के सिविल लाइन्स स्थित आयोग कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
भैयाजी ये भी देखे : भूपेश कैबिनेट ने ली कलाकारों की सुध, फिल्म नीति-2021 को मिली…
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया भी उपस्थित थीं। उन्होंने नेताम को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नेताम ने बच्चों के संरक्षण पर संवेदनशीलता पूर्वक तीव्र गति से कार्यवाही करने को अपनी प्राथमिकता बताया।
भैयाजी ये भी देखे : भूपेश कैबिनेट : बसों के बढे किराए को दी मंज़ूरी, ज़मीन…
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सात सितम्बर को नेताम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अध्यक्ष की नियुक्ति से आयोग में बाल अधिकारों से जुड़े सभी मामलों का निपटारा शीघ्रता से हो सकेगा।