कांकेर। शिक्षक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्राचार्य के उपर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। प्राचार्य पर आरोप है, कि उसने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की। छात्राओं ने प्राचार्य की शिकायत डीईओ को कर दी, तो डीईओ ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ थाना पहुंचकर शिकायत (FIR) की है। घटना कांकेर जिले के पीढ़ीपाल की बताई जा रही है।
भैयाजी ये भी देखे : कोविड वैक्सीन असली या नकली, अब रिपोर्ट भेजनी होगी केंद्र सरकार को
नगर निरीक्षक शरद दुबे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर पीढ़ापाल के प्राचार्य तिलक मंडावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,509,506,294 के तहत केस दर्ज (FIR) किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 जून के बाद से ही प्राचार्य छात्राओं के साथ गलत हरकत करते थे। छात्राओं ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की थी, जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद तत्काल थाने में इसकी सूचना दी गई। आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।