spot_img

कोविड वैक्सीन असली या नकली, अब रिपोर्ट भेजनी होगी केंद्र सरकार को

HomeNATIONALकोविड वैक्सीन असली या नकली, अब रिपोर्ट भेजनी होगी केंद्र सरकार को

दिल्ली। कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाली कोविड वैक्सीन (COVID VACCINE) असली है या नकली? इस बात की रिपोर्ट राज्यों को केंद्र सरकार को भेजनी होगी। डब्ल्यूएचओ ने नकली वैक्सीन को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इस अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से वैक्सीन (COVID VACCINE) जांच करने और उसकी रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिठ्ठी लिखकर इसलिए सचेत किया क्योंकि हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पायी गयी थी, जिसके बाद डब्ल्यूएचओ ने नकली वैक्सीन को लेकर एलर्ट किया था।

भैयाजी ये भी देखे : केरल में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस से मौत, केंद्र से पहुंचेगी टीम

केंद्र ने राज्यों को खाका भेजा

WHO के अलर्ट के बाद केंद्र ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है। इस खाका को देखकर असली वैक्सीन (COVID VACCINE) की आसानी से पहचान की जा सकती है। इस खाका में अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है।