spot_img

Paralympic 2020 : भारत के प्रमोद भगत ने बनाया रिकार्ड, बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

HomeSPORTSParalympic 2020 : भारत के प्रमोद भगत ने बनाया रिकार्ड, बैडमिंटन में...

नई दिल्ली। भारत के प्रमोद भगत ने पैरालंपिक (Paralympic 2020) में पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है। भगत ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बाथेल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

भैयाजी ये भी देखे : Paralympic 2020 : मनीष का गोल्ड पर लगा निशाना, सिंहराज ने जीता सिल्वर

भगत बैडमिंटन में ओलंपिक या पैरालंपिक में स्वर्ण लाने वाले देश के पहले एथलीट हैं। भुवनेश्वर के 33 वर्षीय भगत ने बाथेल को 21-14, 21-17 से हराकर पैरालंपिक(Paralympic 2020) खेलों में स्वर्ण पदक जीता।

विश्व के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भगत एसएल3 के गत विश्व चैंपियन हैं। उन्होंने यह खिताब बासेल में बाथेल को ही हराकर जीता था। इससे पहले, भगत ने सेमीफाइनल में जपान के फुजिहारा दाएसुके को हराया था। इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता।

भैयाजी ये भी देखे : Paralympic 2020 : ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता रजत पदक, पीएम ने दी बधाई

Paralympic 2020 में अब तक 17 पदक

गौरतलब है कि पैरालंपिक में टीम इंडिया अब तक कुल 17 मेडल्स अपने नाम कर चूका है। इन आंकड़ों के साथ पिछले सभी पैरालंपिक गेम्स का रिकॉर्ड भी टूट चुके है। इसमें चार स्वर्ण पदक, सात रजत पदक और 6 कांस्य पादक शामिल है।