spot_img

अफगानिस्तान में भुखमरी की नौबत, भूख मिटाने के लिए घरों के सामान बेच रहे लोग

HomeINTERNATIONALअफगानिस्तान में भुखमरी की नौबत, भूख मिटाने के लिए घरों के सामान...

नई दिल्ली। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद से ही अफगानिस्तान में भुखमरी जैसे हालात है। आलम ये है कि लोग अपने घरों के सामानों की बिक्री कर दो वक़्त की रोटी का बंदोबस्त करने को मज़बूर है।

भैयाजी ये भी देखे : अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी का निर्णय सही: बाइडेन

अफगानिस्तान की सड़कों में घरों के सामान का सौदा जैसे आम बात हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल में हालात सबसे ज़्यादा बदतर बताए जा रहे है।

अपने घरों से सामान सड़क पर लाकर बेचने वाले एक अफगानी ने बताया कि दो वक्त रोटी के लिए कुछ पैसों की जरुरत है, जिसके लिए घर की कीमती चीज़ों की बिक्री के लिए वे सड़क पर बैठे है। पिछले कुछ दिनों से इसी तरह खाने का इंतज़ाम करने की बात भी उन्होंने कही।

भैयाजी ये भी देखे : अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोडऩे के पहले विमान- हथियारबंद वाहनों को किया बेकार

स्थानीय लोगो ने बताया कि यहाँ अब पर्याप्त कमाई का साधन नहीं होने की वज़ह से अपनी जरूरतों के सामान को ही बेच कर खाने का इंतज़ाम करने की मज़बूरी है। वहीं कुछ लोग तलिबान के खौफ से भी अपना सामान बेचकर मुल्क छोड़ने की जुगत में है।