spot_img

भीमा मंडावी हत्याकांड : NIA ने दाखिल की चार्ज शीट, लगाए ये आरोप…

HomeCHHATTISGARHभीमा मंडावी हत्याकांड : NIA ने दाखिल की चार्ज शीट, लगाए ये...

रायपुर। विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में NIA कोर्ट जगदलपुर में अपना आरोप पत्र दाखिल किया। इस आरोप पत्र में 33 लोगो के खिलाफ ये आरोप पत्र दाखिल किया है। इन 33 में से 6 लोगो को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपियों की तलाश ज़ारी है। आठ बिंदुओं पर दाखिल इस आरोप पत्र में NIA ने घटनाक्रम और आरोपों को बताया है। जिसमें गिरफ़्तारी, IED ब्लॉस्ट समेत मामलें की पूरी डिटेल दी है।

दाखिल आरोप पत्र में NIA की तरफ से कहा गया है ” यह मामला एक IED ब्लास्ट से संबंधित है। जिसके बाद 09.04.2019 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा पुलिस थाना क्षेत्र के श्यामगिरि गांव के पास अंधाधुंध फायरिंग हुई। जिसमें दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी भाकपा (माओवादी) के द्वारा मारे गए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के चार पुलिस कर्मियों के साथ विधायक भी मौके पर मारे गए थे। इसके बाद शहीद सुरक्षाकर्मियों के हथियार और गोला-बारूद भी हमलावर नक्सलियों ने लूट लिए थे।

भैयाजी ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने सीएम भूपेश से पूछा, कैसे बढ़े कोरोना के मरीज़ ?

जिसमें एक मामला (अपराध संख्या 11/2019 dtd.10-04-2019) u / s 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120 B IPC की धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 5 विस्फोटक के पदार्थ अधिनियम, धारा 13 (1) (ए), 38 और यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धारा पीएस- कुआकोंडा, जिला में पंजीकृत किया गया था। इसके बाद एनआईए ने 17.05.2019 को आरसी -11 / 2019 / एनआईए / डीएलआई के रूप में मामला फिर से दर्ज किया। हालाँकि, मामले की वास्तविक जांच केवल 17.03.2020 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कानूनी मुद्दों के कारण हो सकती है।”

इनकी हुई है गिरफ़्तारी
(i) मडका राम ताती
(ii) भीम राम ताती
(iii) लिंग ताती
(iv) लक्ष्मण जायसवाल
(v) रमेश कुमार कश्यप
(vi) हरिपाल सिंह चौहान