रायपुर। पिछले पखवाड़े भर से सूबे के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में चल रहे प्रदर्शन के बाद आखिरकार छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा की मांग को पूरा कर दिया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : सामूहिक अवकाश पर रायपुर नगर निगम के कर्मचारी,…
अब छात्रों की सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी। इस संबंध में रविवि के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि “यूनिवर्सिटी समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी।”
उन्होंने बताया कि “रविशंकर से जुड़े तमाम महाविद्यालयों की सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे तक सभी परीक्षार्थियों तक प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। जिसके बाद परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका उसी दिन या फिर दूसरे दिन 12 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ज़ारी की पूरक परीक्षाओं…
परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। गिरीशकांत ने बताया कि जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा ली जानी है उसे सैद्धांतिक परीक्षा के बाद व्यवस्थित रूप से ली जाएगी।”