spot_img

कृष्ण भगवान के नाम का उपवास रखने पर स्कूली बच्चों की शिक्षकों ने की पिटाई, बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग की

HomeCHHATTISGARHBASTARकृष्ण भगवान के नाम का उपवास रखने पर स्कूली बच्चों की शिक्षकों...

कोंडागांव। जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के नाम का उपवार रखना कोंडागांव के कुछ छात्रों (SIKAYAT) को भारी पड़ गया। छात्रों के उपवास की जानकारी समुदाय विशेष के दो शिक्षको को हुई, तो उन्होने छात्रों की पिटाई कर दी। छात्र-शिक्षक के बीच का मामला ग्रामीणों के माध्यम से बजरंग दल तक पहुंचा, तो एसपी से मुलाकात करके बजरंग दल ने शिक्षकों (SIKAYAT) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भैयाजी ये भी देखे : चिंतन शिविर live : डी पुरंदेश्वरी ने कहा “भाजपा विकास के…

ये है पूरा मामला

ग्राम पंचायत गिरोला बुन्दापारा प्राथमिक शाला में दो विशेष समुदाय के शिक्षक (SIKAYAT) पदस्थ है। जो बच्चो को श्रीकृष्ण भगवान के बारे में ग़लत ज्ञान देकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। शिक्षक बच्चो से सवाल करते थे और बच्चे जब सही जवाब देते थे तो उनकी पिटाई कर देते थे।

इस संबंध में 1 सितंबर को जिला कांकेर इकाई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिलाधीश कांकेर और पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा, कि यदि शिक्षकों प कार्रवाई नहीं हुई तो जिला स्तर में नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।