spot_img

TS बोले-अब ढाई साल के मुद्दे पर काेई बात नहीं

HomeCHHATTISGARHTS बोले-अब ढाई साल के मुद्दे पर काेई बात नहीं

रायपुर। दिल्ली से वापस लाैटे टीएस सिंहदेव (TS SINGHDEV) ने कहा, दिल्ली में पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। ढाई-ढाई साल वाले मामले में जितनी चर्चा होनी थी हो गई, अब इस मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। इसलिए इस पर अब काेई बात नहीं हाेगी।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: राजधानी में 1 सितंबर से खुलेंगे निजी स्कूल

सोमवार को दिल्ली उड़े टीएस सिंहदेव (TS SINGHDEV)  के दिल्ली जाने के बाद यहां पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उनके दिल्ली जाने काे लेकर भूपेश बघेल के खेमे के लाेग भी जानने के प्रयास में लग गए थे कि आखिर टीएस किनके बुलावे पर दिल्ली गए हैं। इधर मंगलवार शाम काे रायपुर वापस लाैटने पर टीएस ने कहा, दिल्ली में किसी नेता से किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई।

भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना का ग्राफ पिछले 24 घंटे में 28 फीसदी कम

इसी के साथ टीएस सिंहदेव (TS SINGHDEV)  ने कहा, मेरे शुभचिंतकों ने मुझे सचेत रहने के लिए कहा है, ताकि कोई विवाद की स्थिति न हो। टीएस के यहां वापस आने से पहले ही कहा जा रहा था कि वे मीडिया से बात नहीं करेंगे। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि उनकाे अब किसी भी तरह से कुछ बाेलने से बचने के लिए कहा गया है। उन्हाेंने जिस तरह से मीडिया से बात की, उससे साफ है कि उनकाे काेई निर्देश मिले हैं जिनका वे पालन कर रहे हैं।