spot_img

अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोडऩे के पहले विमान- हथियारबंद वाहनों को किया बेकार

HomeINTERNATIONALअमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोडऩे के पहले विमान- हथियारबंद वाहनों को किया...

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में 20 साल पुराने सैन्य अभियान का मंगलवार को अंत कर दिया। काबुल एयरपोर्ट (TALIBAN) से रवाना होने से पहले अमेरिकी सेना ने अपने कब्जे वाले लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और हथियारबंद वाहनों को निष्क्रिय कर दिया है।

अमेरिकी सेना के इस काम के बाद तालिबान हथियारेां को इस्तेामल नहीं कर पाएगा। आपको बता दे कि अमेरिकी सेना ने काबुल (TALIBAN) पर 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद महज 15 दिनों में अपने नागरिकों और मददगारों की सुरक्षित वापसी के साथ इस काम को अंजाम दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने जीप में मारी टक्कर, 11 की मौत

हाईटेक रॉकेट डिफेंस सिस्टम निष्क्रिय

अमेरिकी फौज के अधिकारी ने मिडिया को बताया, कि सेना ने काबुल एयऱपोर्ट (TALIBAN) पर हाईटेक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया है। सेंट्रल कमान के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 73 विमानों को पहले ही डिमिलिट्राइज्ड कर दिया गया है, यानी किसी भी सैन्य अभियान में इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ये विमान अब बेकार हैं।