रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम भूपेश गांधी को स्मरण करते हुए कहा कि “आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती (Gandhi Jayanti) पर हम सब उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, उनका पावन स्मरण करते हैं। बापू के ग्राम स्वराज, मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सर्वजन सुखाय के स्वप्न को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, इस बात का हमें संतोष है।”
वहीं उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम भूपेश ने कहा “पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सादर नमन। स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी थे, उन्होंने अपना जीवन सादगी से बिताया और गरीबों की सेवा में अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया, जिससे सारा देश एकजुट हो गया।” इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी महात्मा गांधी की 151वीं जयंती (Gandhi Jayanti) और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती मनायी गई। दोनों महापुरुषों को प्रदेश कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित करने कार्यकर्ता पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस भवन पहुंच कर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया।
मरकाम ने इस दौरान कहा कि “महामानव पूज्य बापू महात्मा गाँधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर कोटि-कोटि नमन। साथियों। यह बात सही है कि हम सभी गाँधीजी का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनके सपने तो तभी पूरे होंगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे।”
वही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि “लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था। वो हमेशा देश की तरक्की के लिए आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना की बात करते थे। पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। “