spot_img

IND vs ENG : चौथे टेस्ट के लिए और मज़बूत हुई इंग्लैंड, क्रिस वोक्स की हुई वापसी

HomeSPORTSIND vs ENG : चौथे टेस्ट के लिए और मज़बूत हुई इंग्लैंड,...

नई दिल्ली। भारत (IND vs ENG) के खिलाफ दो सितंबर से ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम और भी ज़्यादा मज़बूती के साथ मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स चौथे मैच में भारत के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएँगे।

भैयाजी ये भी देखे : चेतेश्वर पुजारा के लिए महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने दिए टिप्स, कहा-बड़े शॉट्स खेले

इस संबंध में इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि “वोक्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में टीम को मजबूत बनाएंगे।”

इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने कहा कि वोक्स की वापसी से टीम को अगले टेस्ट में बड़ी मदद मिलेगी। मिडिल ऑडर में उनके बल्ले और गेंदबाज़ी की क्षमताओं को हम मिस कर रहे थे। हम सभी उनको ओवल में खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।

IND vs ENG : चोट से उबर रहे वुड

इधर भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के सीरीज में चोटिल हुए मार्क वुड भी चोट से उबर रहे है। इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने कहा कि मार्क वुड अपने कंधे की चोट से उबर रहे है।

भैयाजी ये भी देखे : माउंटेनियर चित्रसेन साहू ने बनाया रिकार्ड, माउंट एल्ब्रुस पर पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही

उन्होंने हेडिंग्ले में गेंदबाजी कोच जॉन लुईस के साथ अभ्यास किया है और बिना किसी परेशानी के साथ गेंदबाजी की है। सीरीज में पहली बार हमारे पास गेंदबाजी को लेकर कई विकल्प हैं।