दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेन (VANDE BHARAT TRAIN) शुरू की जाएंगी। पीएम मोदी के ऐलान के बाद रेलवे ने 58 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है।
रेलवे वंदे भारत ट्रेन (VANDE BHARAT TRAIN) बनाने में सक्रिय दिख रहा है। आपको बता दे कि अभी सिर्फ दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। वंदे भारत ट्रेन शताब्दी जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और इसका किराया भी प्रीमियम होता है। इस ट्रेन के लिए नए कोच का निर्माण इंटिगरल कोच फैक्ट्री चेन्नई, मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : पुरी की तर्ज पर लखनऊ में जगन्नाथ मंदिर बनाएगी योगी सरकार, जमीन आवंटित
टेंडर की लाइट डेट 20 अक्टूबर
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इन टेंडर (VANDE BHARAT TRAIN) के लिए लास्ट डेट 20 अक्टूबर है। इसके लिए प्री-बिड मीटिंग 21 सितंबर को होगी और प्री-बिड संबंधी पूछताछ जमा करने के लिए लास्ट डेट 14 सितंबर होगी। यह टेंडर 28 अगस्त को ही जारी किया गया है। इसके तहत 58 वंदे भारत ट्रेनों के डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, इंटीग्रेशन और ट्रैक्शन प्रॉपल्शन इलेक्ट्रिक्स की टेस्टिंग के लिए बोली आमंत्रित की गई है।