वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald J. Trump) और उनकी पत्नी मेलनिया ट्रंप (Melania Trump) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके चलते दोनों क्वारंटाइन हो गए है। बता दे की कुछ दिन पहले ट्रंप की सलाहकार कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald J. Trump) और मेलनिया ट्रंप (Melania Trump) ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
ट्रंप की सलाहकार होप हिक्स उनके साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिसके बाद राष्ट्रपति पर कोरोना संकट गहरा गया था। गौरतलब है कि अमेरिका में इस वक्त चुनाव चल रहे है जिसमे कुछ दिन पहले ट्रंप (Donald J. Trump) और उनके विपक्षी जॉन बीडेन (Joe Biden) का मास्क पहनने पर तकरार हुआ था जिसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Donald J. Trump) ने उनका मजाक भी उड़ाया था।
भैयाजी ये भी देखे – बिहार चुनाव : डिनर डिप्लोमेसी से महागठबंधन नरम ,सीट शेयरिंग पर बनी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Donald J. Trump) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्विटर पर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।