spot_img

लापरवाही: 7 घंटे में 101 महिलाओं की नसबंदी, ऑपरेशन के बाद लिटा दिया जमीन पर

HomeCHHATTISGARHलापरवाही: 7 घंटे में 101 महिलाओं की नसबंदी, ऑपरेशन के बाद लिटा...

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंह देव के इलाके में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही (LAPARVAHI) देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मैनपाट इलाके में टारगेट पूरा करने के लिए मात्र 7 घंटे में 101 महिलाओं का नसबंदी कर दिया।

भैयाजी ये भी देखे : WTC प्वाइंट्स टेबल में हो गया उलटफेर, पाकिस्तान पहुंचा नंबर एक पर

जबकि शासन की गाइड लाइन की बात करें तो 30 लोगों का ही नसबंदी (LAPARVAHI) किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे नियमों को अनदेखा करके 101 महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिलाएं दिनभर भूख से तड़पती रहीं मगर विभाग की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। आलम यह था कि एक साथ सैकड़ों महिलाओं को जमीन पर लेटा दिया गया। न तो किसी ने मास्क लगाया था और नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।

भैयाजी ये भी देखे : राजधानी में सड़क हादसा, गैस कटिंग से कार काटकर पुलिस को निकालना पड़ा शव

मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामलें में पर्दा (LAPARVAHI) डाल रहे है और भविष्य में गलती ना होने की बात कहते हुए बयानबाजी करने से बच रहे है। अब देखना यह है, कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही व स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार क्या कार्रवाई करती है।