spot_img

कामसूत्र की किताब में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाई आग, लगाया ये आरोप

HomeNATIONALकामसूत्र की किताब में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाई आग, लगाया...

दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग दल (BAJRANG DAL) के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने कामसूत्र नाम की किताब को आग लगा दी। आग लगाने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किताब में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया है।

भैयाजी ये भी देखे : बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन: एक्टर अरमान कोहली गिरफ्तार, एनसीबी ने लिया हिरासत में

बजरंग दल (BAJRANG DAL)  के संयोजक जवलित महेता और बाकी कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के एसजी हाइवे पर मौजूद लेटीट्युट नाम की एक किताब की दुकान के बाहर कामसूत्र नाम की इस किताब को जलाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था, कि इस किताब में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।

आचार्य वात्‍स्‍यायन द्वारा रचित ग्रंथ

आपको बता दे कि कामसूत्र आचार्य वात्‍स्‍यायन द्वारा रचित ग्रंथ है। राजस्थान की दुर्लभ यौन चित्रकारी के साथ-साथ खजुराहो, कोणार्क आदि की शिल्पकला भी कामसूत्र से ही प्रेरित है। कहा जाता है कि वात्‍स्‍यायन ने ब्रह्मचर्य और परम समाधि का सहारा लेकर कामसूत्र की रचना गृहस्‍थ जीवन के निर्वाह के लिए की थी. दुनियाभर की बहुत सी भाषाओं में इस ग्रन्थ का अनुवाद हो चुका है. इसी महीने बजरंग दल (BAJRANG DAL)  से जुड़ा अन्य मामला सामने आया था।