spot_img

केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर अफसरों की क्लास लेंगे सांसद

HomeCHHATTISGARHBILASPURकेंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर अफसरों की क्लास लेंगे...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सांसद अरूण साव (MP Arun Saw) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिले के विभागीय अधिकारियों की क्लास लेंगे। योजनाओं की गति और आने वाले दिक्कतों से सीधेतौर पर रूबरू होंगे। चार सितंबर को होने वाली दिशा की बैठक की खास बात ये कि इसमें विधायकों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : राहुल से बैठक के बाद बोले भूपेश, मैंने जो…

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक को लेकर जिला प्रशासन (MP Arun Saw) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सांसद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर ने केंद्र सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति को लेकर विभागों से जानकारी मांगी है।

इन योजनाओं पर होगी चर्चा

बैठक (MP Arun Saw) में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन, हेरीटेज सिटी डेव्हलपमेंट अग्यूमेंटेशन योजना,अटल मिशन रेजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफारमेंशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मिल सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।