बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (sambit patra) द्वारा दायर की गई याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर रोक को बरकरार रखा है।
आपको बता दे कि भाजपा नेता संबित पात्रा (sambit patra) ने गांधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर देश में बवाल मच गया था। प्रदेश में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी के खिलाफ रायपुर व भिलाई में अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराई थी। अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण को चुनौती देते हुए संबित पात्रा ने अपने वकील के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने भाजपा नेता पात्रा (sambit patra) को राहत देते हुए पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। गुरुवार को जस्टिस संजय के अग्रवाल के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने पुलिस की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक को बरकरार रखा है। मामले में अंतिम सुनवाई 18 नवम्बर हो होगी।