रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ की पहली कार्यसमिति 29 अगस्त रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे से होने जा रही है।
भैयाजी ये भी देखे : हलषष्ठी आज प्रदेशभर की माताएं अपनी संतान के लिए के करेंगी…
इस बैठक के संबंध में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल व सहसंयोजक सीए अमित चिमनानी ने बताया कि “प्रकोष्ठ की इस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्य्क्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संग़ठन महामंत्री पवन साय,
वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व संग़ठन महामंत्री राम प्रताप सिंह सांसद सुनील सोनी, अरुण साव ,प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी,पूर्व संयोजक गोपाल टावरी शामिल होंगे। वहीं प्रकोष्ठ के प्रदेशभर के पदाधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।”
आर्थिक प्रकोष्ठ से नेता द्वय ने बताया कि “ये आयोजन में तीन सत्र होंगे। जिसमे राज्य की आर्थिक बदहाली पर चर्चा होगी व जनता को इस विषय पर जागरूक करने की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये कार्यो पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। उद्घाटन सत्र से पहले एक फोटो प्रदर्शनी का उद्धघाटन भी किया जाएगा।”
आर्थिक प्रकोष्ठ बनाएगी रणनीति
कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण लेखों से भरपूर ज्ञानवर्धक स्मारिका ज्ञान गंगा,जिसे प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ ने विशेष तौर पर राज्य सरकार को घेरने व विपक्षी दलों का के झूठ से पर्दा उठाने तैयार किया है उसका और एक डायरेक्टरी का विमोचन भी होगा।
भैयाजी ये भी देखे : एयर कनेक्टिविटी पर बोले कौशिक, सत्ता लालसा में आकंठ डूबी सरकार,…
हर जिले से आने वाले जिले संयोजक भी अपने अपने जिले की समस्याओं और कार्यो को सामने रखेंगे। कुल मिलाकार प्रदेश में चल रही वित्तीय अनियमिताओं पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।