spot_img

Paralympic 2020 : टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत की भाविना पटेल

HomeSPORTSParalympic 2020 : टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत की...

नई दिल्ली। भारत की भाविना पटेल ने टोक्यो में चल रहे पैरालम्पिक (Paralympic 2020) में टेबल टेनिस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

भैयाजी ये भी देखे : लघु वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ बना मॉडल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा…

उन्होंने महिला एकल क्लास 4 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही पदक की उम्मीद बनाई है। भाविना जो ग्रुप के प्रारंभिक राउंड में दूसरे स्थान पर रही थीं, उन्होंने ब्राजील की जिओसी डी ओलिविएरिआ को 3-0 से हराया।

Paralympic 2020 में भाविना ने राउंड-16 में 23 मिनट तक चले मुकाबले में जिओसी को 12-10, 13-11, 11-6 से हराया। भाविना ने सर्विस से 19 अंक जीते जबकि 13 अंक गंवाए। क्वार्टर फाइनल में भाविना का सामना सर्बिया की पानकोविच पेरिच से होगा।

इस बीच, एक अन्य पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल पटेल को महिला व्यक्तिगत क्लास 3 वर्ग के ग्रुप डी मैच में दक्षिण कोरिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 30 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10, 5-11, 3-11, 9-11 से हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।

भैयाजी ये भी देखे : अलग ख़बर : गुमशुदा हुए आईपीएस दीपांशु काबरा, स्पेशल डीजी ने…

मैच में अच्छी शुरूआत करने के बाद सोनल अगले दो गेम आसानी से हार गईं। उन्होंने चौथे गेम में कुछ चुनौती देने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं। सोनल को इससे पहले ग्रुप डी के ओपनिंग मैच में चीन की ली कियान के हाथों 2-3 से पराजय झेलनी पड़ी थी।