नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में एक बड़ा बयान दिया है। भूपेश ने दिल्ली में कहा कि “आज संभवत: राहुल गांधी से मुलाकात होगी। हमारे पास तीन चौथाई बहुमत है, 70 विधायक हैं, सरकार सुरक्षित है।”
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel arrives in Delhi, says, "There may be a meeting with Rahul Gandhi ji today. The Congress government in Chhattisgarh is safe with 3/4th majority, we have 70 MLAs ." pic.twitter.com/CthSzYQr0q
— ANI (@ANI) August 27, 2021
इधर दिल्ली में छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत तमाम नेताओं ने पीएल पुनिया से मुलाकात की है। जिसके बाद अमरजीत भगत ने मिडिया से चर्चा कर दौरान कहा कि “छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक आज शाम 4 बजे पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे।”
Chhattisgarh Congress MLAs will meet party's General Secretary (Organisation) KC Venugopal at 4 pm today: Chhattisgarh Minister Amarjeet Bhagat after meeting state party in-charge PL Punia pic.twitter.com/qqQNoBV9tp
— ANI (@ANI) August 27, 2021
पार्टी के विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि “हम यहां (दिल्ली) अगली चुनावी रणनीति पर चर्चा करने आए हैं। एआईसीसी हमारा मंदिर है, हम इसके दर्शन करेंगे और वापस जाएंगे। उनसे जब ढाई ढाई साल के फार्मूले से जुड़ा सवाल मीडिया की तरफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “हम पार्टी आलाकमान के साथ हैं, राहुल जी जो भी फैसला करेंगे, हम स्वीकार करेंगे।”
We have come here (Delhi) to discuss the next election strategy. AICC is our temple, we will pay it a visit and go back… We are with party high command, whatever Rahul Ji decides, we will accept..: Chhattisgarh Congress MLA Brihaspat Singh pic.twitter.com/aAWkuVdlZM
— ANI (@ANI) August 27, 2021
सिंहदेव बोले : मुझे नहीं दिया गया समय
इधर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे है। मीडिया ने जब सिंहदेव से सवाल किया कि “क्या वह आज पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे ? इस पर उन्होंने कहा कि “मुझे कोई समय नहीं दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंच गए हैं और आज उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने की संभावना है।”
Chattisgarh Health Minister TS Singh Deo arrives at Chhattisgarh Sadan, New Delhi, says "I have not been given any time," when asked whether he will be meeting anyone.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel has also reached Delhi and is likely to meet Congress leader Rahul Gandhi today. pic.twitter.com/NNQXokaKCL
— ANI (@ANI) August 27, 2021