spot_img

फ़िल्टर प्लांट में पंप के मेन हेडर में इंटर कनेक्शन, 23 टंकियों से नहीं मिलेगा पानी

HomeCHHATTISGARHफ़िल्टर प्लांट में पंप के मेन हेडर में इंटर कनेक्शन, 23 टंकियों...

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के 23 पानी टंकियों से 27 अगस्त को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसकी सुचना निगम में जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने दी है।

भैयाजी ये भी देखे : बेमेतरा : पक्षी विहार ग्राम गिधवा में मनाया जाएगा वन महोत्सव,…

MIC मेंबर सतनाम पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि “अमृत मिशन योजना” के तहत 150 एमएलडी शुद्ध जलसंयन्त्र के पम्प हाउस में पम्प मोटर क्रमांक- 4 के मेन हेडर में इंटर कलेक्शन एवं वाल्व स्थापना काम 27 अगस्त को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्य की वज़ह से 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले सम्बंधित 23 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। प्रभावित रहने वाली पानी टंकियों में से भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी. डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध,कोटा,कबीर नगर, जरवाय,गोगांव,मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी ओवरहेड टैंक है।

भैयाजी ये भी देखे : सायबर सेल ने लौटाए गुम हुए 50 मोबाईल फोन, लोगो ने…

27 अगस्त को सुबह का इन टंकियों से सप्लाई किया जाएगा। जिसके बाद इस दिन शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। निगम अफसरों की मानें तो 28 अगस्त को सुबह टंकियों से सप्लाई पहले की तरह भाल हो जाएगी।