spot_img

बड़ी ख़बर : राहुल गाँधी के बाद पार्टी आलाकमान सोनिया से मिलने पहुंचे भूपेश-सिंहदेव

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : राहुल गाँधी के बाद पार्टी आलाकमान सोनिया से मिलने...

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी खलबली के बीच एक बार फिर सरकार का मुखिया बदलने के सवाल पूरे जोर-शोर से उठ रहे है। इस सवाल के पीछे की वजह आज दिल्ली हमें सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात को बताया जा रहा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बिलासपुर संभाग में 929 शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी, देखे स्कूलों…

दरअसल मंगलवार को राहुल गांधी से 3 घंटे की मैराथन बैठक के बाद आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे है। इन दोनों नेताओं की मुलाकात सोनिया गांधी से होगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी इनके साथ मौजूद होंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : दुष्कर्म पीड़िता बच्ची का नहीं हुआ था मुलाहिजा, तीन डॉक्टरों को…

इसके पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ भी एक अहम बैठक दोनों नेताओं की हो चुकी है। पार्टी के अला नेताओं से भूपेश-सिंहदेव की इस मुलाकातों के दौर को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। वहीं एक बार फिर सुबे में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के फार्मूले की चर्चा जोर पकड़ चुकी है।