spot_img

काबुल से वापस आए 16 यात्रियों को कोरोना, संपर्क में आए लोग किए गए क्वारेंटाइन

HomeINTERNATIONALकाबुल से वापस आए 16 यात्रियों को कोरोना, संपर्क में आए लोग...

दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान (TALIBAN) का कब्जा होने के बाद वहां रह रहे भारतीयों को वापस लाने का मिशन जारी है। मंगलवार को अफगानिस्तान से दिल्ली वापस लौटे 78 यात्रियों में से 16 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार काबुल (TALIBAN)  से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं। कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य नेता, अधिकारी समेत अफगानिस्तान से लौटे यात्रियों को क्वारेंटाइन किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : देहरादून में बादल फटे, 7 घंटे से मूसलाधार बारिश, सड़को में सैलाब

500 लोगों को ला चुके अब तक

अफगानिस्तान के काबुल (TALIBAN) से लगातार भारतीय वायुसेना के विमानों से लोगों को लाया जा रहा है। जिन लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है, उनमें भारतीय नागरिको के अलावा अफगानिस्तान के नागरिक भी शािमल है। अफगानिस्तान से भारत अभी तक 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल चुका है। भारत हर रोज दो विमानों में लोगों को लाने में जुटा है। भारत ने अपने इस मिशन को ऑपरेशन देवीशक्ति नाम दिया है।