spot_img

देहरादून में बादल फटे, 7 घंटे से मूसलाधार बारिश, सड़को में सैलाब

HomeNATIONALदेहरादून में बादल फटे, 7 घंटे से मूसलाधार बारिश, सड़को में सैलाब

दिल्ली। उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार को आफत की बारिश बरसी। मंगलवार को देहरादून के संतला देवी इलाके में दो बार बादल फटा, बादल फटने (cloud burst) से 7 घंटे लगातार बारिश हुई और सड़को में पानी का सैलाब आ गया। भारी बारिश के बीच प्रशासन ने स्थानीय रहवासियों के मौत होने की पुष्टि नहीं की है।

भैयाजी ये भी देखे : राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का हुआ तबादला, सौमिल रंजन का बढा कद

मौसम विभाग ने पहली दी थी चेतावनी

देहरादून में 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (cloud burst)ने दी थी। उससे पहले ही देहरादून में लगातार 7 घंटे की बारिश ने सड़कों पर सैलाब ला दिया। घरों में पानी ही नहीं बल्कि मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर भी घुस गए। हालात ये हो गए कि सड़को को पार करने के लिए रस्सियों को सहारा लेना पड़ रहा है। भारी बारिश (cloud burst) से नदियां उफान में हैं। देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में भी सड़कों पर नदियां बहने लगीं है। आईटी पार्क से 12 से ज्यादा लोगों को जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया है।