spot_img

तालिबान: पंजशीर में मजबूत हुई अहमद मसूद की सेना

HomeINTERNATIONALतालिबान: पंजशीर में मजबूत हुई अहमद मसूद की सेना

दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान (TALIBAN) ने कब्जा भले ही कर लिया हो, लेकिन तालिबानियों की पकड़से अभी पंजशीर का इलाका दूर है। शेर-ए-पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दन एलायंस इस जगह तालिबान को कड़ी चुनौती दे रहे है।

अफगानिस्तान के कार्यकारी राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह भी अपने लोगों के साथ पंजशीर पहुंच गए है। अब नार्दन एलायंस को तालिबान के खिलाफ जंग लडने में और भी मजबूती मिलेगी। अफगानी सेना के पूर्व कमांडर ने पंजशीर पहुंचकर अहमद मसूद के साथ हाथ मिला लिया है। अब अहमद मसूद और उसके साथी पूरी ताकत के साथ तालिबान से जंग लडऩे के लिए तैयार है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना : पिछले पांच महीने में सबसे कम मरीज़ मिले, तीन…

हेलिकॉप्टर से पहुंचाई जा रही है मदद

रिपोर्टस के मुताबिक, तालिबानी (TALIBAN)  विरोधी गुट की मदद करने के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद जिया मसूद और उनके समर्थक पंजशीर पहुंचे है। ये सभी अब अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दन एलायंस का साथ देंगे, जो इस वक्त तालिबान के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। बता दें कि ये दोनों अपने समर्थकों के साथ ताजिकिस्तान के जरिए पंजशीर पहुंचे हैं। ताजिकिस्तान से हेलिकॉप्टर के जरिए ये मदद पहुंचाई गई है, इनके साथ कई हथियार भी लाए गए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : सरकारी मदों ने बढ़ाया जिले में सुगंधित चावल का रकबा

पंजशीर में मात खा रहा है तालिबान

तालिबान (TALIBAN)  अफगानिस्तान के हर प्रांत पर कब्जा कर चुका है, बस पंजशीर उससे दूर है. पंजशीर, अंद्राब, बगलान समेत अन्य कुछ इलाकों में नॉर्दन एलायंस के लड़ाकों ने तालिबान को कड़ी चुनौती दी है। रिपोट्सज़् के मुताबिक, इन जगहों पर करीब 300 से अधिक तालिबानियों को मार भी गिराया गया। यही कारण है कि तालिबान को बड़ा झटका लगा है। अहमद मसूद ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह शांति चाहते हैं और अफगानिस्तान में ऐसी सरकार देखना चाहते हैं जो हर किसी को अपने साथ लेकर चले।