रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार के जन चौपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “यह जन चौपाल नहीं जनता के लूट की चौपाल है।”
भैयाजी ये भी देखे : विष्णुदेव साय का करारा तंज़, सीएम बदलते-बदलते कांग्रेस आरोपियों को बदलने…
बृजमोहन ने आरोपी की झड़ी लगाते हुए कहा कि “जनता को बिजली नहीं मिल रही है, किसानों के पंप नहीं चल रहे हैं, फसल सूख रही है, जनता को उनकी जमीनों पर माफिया लोग कब्जा कर रहे हैं। किसानों को खाद तीन चार गुने ज्यादा कीमत पर खरीदनी पड़ रही है। शराब माफिया यहां पर काम कर रहा है।”
हाथी और वन्य प्राणियों की मौत पर भी बृजमोहन ने निशाना साधते हुए कहा कि “जंगल जो है वह काटे जा रहे है। हाथियों की मौत तो बच्चों का खेल हो गया है, यहां पर वन्य प्राणियों के हत्या करने वाले लोग, उनसे पैसा कमाने वाले लोग हैं। बाकी जानवरों की हम कल्पना भी नहीं कर सकते जब हाथियों तक की हत्या करंट लगाकर की जा रही है, और सरकार सोई हुई है, तो यह जन चौपाल नहीं जनता की लूट की चौपाल होगी।”
धान पर भी बोला हमला
इधर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने धान के मामलें में भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “केंद्र की सरकार ने 390 रुपए धान का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया, लेकिन राज्य सरकार समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा रही है। किसानों की गाढ़ी मेहनत का जो धान है, वह सड़ रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : रायपुर जिले में नरवा अभियान का दूसरा चरण, 145 नालों का…
समय पर यह सरकार धान का निपटान नहीं कर पा रही है, उसकी मिलिंग नहीं करा पा रही है। 25 सौ रुपए में धान खरीदकर जो चावल ₹3000 का होता है, उसे 1400 और 1500 में बेच रही है। जनता के बीच लूट मची हुई है, इसलिए मैं कहूंगा कि यह जनता की चौपाल नहीं जनता की लूट की चौपाल है। और इस चौपाल में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
जन चौपाल नहीं "जनता के लूट की चौपाल" : विधायक बृजमोहन अग्रवाल
@BJP @BJP4CGState @brijmohan_ag @INCChhattisgarh #Janchaupal2021 #JanchaupalCG #Dhan #Lootkichaupal pic.twitter.com/Z43SfFkpfj— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) August 23, 2021