spot_img

रायपुर जिले में नरवा अभियान का दूसरा चरण, 145 नालों का हुआ चयन

HomeCHHATTISGARHरायपुर जिले में नरवा अभियान का दूसरा चरण, 145 नालों का हुआ...

रायपुर। रायपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत दूसरे चरण हेतु 145 नालों का चयन किया गया है, जिसमें विकासखंड अभनपुर के 32 नाला, आरंग के 36 नाला, तिल्दा के 39 एवं विकासखंड धरसीवा के 38 नाला शामिल है।

भैयाजी ये भी देखे : नौकरी लगाने के नाम पर ऐंठे लाखों रूपए, नहीं मिली तो…

जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इससे जिले के 124 गांवों को नाला उपचार से लाभ प्राप्त होगा। इस कार्य हेतु जिले में 28 डीपीआर तैयार किया गया है जिसमें नरवा उपचार संबंधी 429 संरचनाएं शामिल हैं।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश का जन्मदिन, कैबिनेट संग काटा केक, रमन-बृजमोहन ने भी…

उल्लेखनीय है कि नरवा के प्रथम चरण में जिले में कुल 40 नालों का चयन कर 616 कार्य कराए गए थे जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्र उपचार ,वृक्षारोपण, गली प्लग, बोल्डर चेक डैम, परसकोलेशन टैंक ,रिचार्ज पिट आदि शामिल है।