spot_img

CM बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई

HomeCHHATTISGARHCM बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई

रायपुर। प्रदेश सहित देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

भैयाजी ये भी देखे :  अफगानिस्तान संकट: काबुल से दिल्ली आए 107 यात्री

रक्षाबंधन पर बधाई संदेश में सीएम बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है जो बहनों के प्रति भाइयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। यह पर्व पारिवारिक संबंधों के परे भी भाई-बहन के स्नेह की लडिय़ां पिरोकर भावनाओं का एक नया शिखर तैयार करता है।

भैयाजी ये भी देखे : BJP की गुड गवर्नेंस का पहला चेहरा थे कल्याण सिंह

बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। सीएम (CM BHUPESH BAGHEL) ने प्रदेशवासियों के लिए कामना की है कि रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में सुख-सृमद्धि और खुशहाली लेकर आए।