spot_img

सीएम भूपेश ने किया कलेक्ट्रेड के नज़दीक बने मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण

HomeCHHATTISGARHसीएम भूपेश ने किया कलेक्ट्रेड के नज़दीक बने मल्टी लेवल पार्किंग का...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कलेक्टोरेट परिसर के समीप मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण कर आज राजधानी वासियों को एक नई सौगात दी है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट अनिवार्य, कलेक्टर ने ज़ारी…

रायपुर शहर में यातायात को सु-व्यवस्थित करने, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर का दूसरा मल्टी लेवल पार्किंग तैयार किया है, जिसमें 450 चार पहिया और 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है।

मल्टी लेवल पार्किंग की खासियत

यह मल्टीलेवल पार्किंग 28 करोड़ रूपये की लागत से 17792 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्प्रिंगनुमा आकार में न्यूनतम क्षेत्रफल का समुचित उपयोग कर अधिकतम वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हेतु निर्मित किया गया है। यह बहुमंजिला परिसर आधुनिक नगर योजना का सबसे अच्छा उदाहरण साबित होगा ।

भैयाजी ये भी देखे : गांजे से भरा बैग लेकर कर रहा था बस का इंतज़ार…

रायपुर की ऐतिहासिक धरोहर कलेक्टोरेट परिसर, टाउन हॉल और नव निर्मित ऑक्सीजोन गार्डन व स्मार्ट रोड के मध्य स्थित यह परिसर अपनी उपयोगिता से शहर को एक नई पहचान देगा। इस परिसर के संचालन का फाइनेंशियल मॉडल भी तैयार किया गया है, जिसके तहत नगरीय निकाय को आगामी 5 वर्ष में लगभग 83.55 लाख रूपये की राजस्व आय की प्राप्ति होगी।