spot_img

#WATCH : एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस “एयर इंडिया वन” पंहुचा भारत

HomeNATIONAL#WATCH : एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस "एयर इंडिया वन" पंहुचा भारत

दिल्ली / ‘एयर इंडिया वन’ विमान आज दिल्ली हवाई अड्डे पहुंच गया है। बता दे कि कि आधुनिक सुसज्जा से लैस यह विमान एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम वाला एयर इंडिया वन अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हैक किए गए या टैप किए बिना मध्य-हवा में ऑडियो और वीडियो संचार फंक्शन का लाभ उठा सकता है।

अमेरिका से तैयार ये ‘एयर इंडिया वन’ राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे बोइंग-777 को देखने आज एयरपोर्ट में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि भारत ने दो बोइंग विमान का ऑर्डर किया था जिसमे से पहली खेप आज भारत आई है। ज्ञात हो कि इस विमान को लेकर भारत में पहले से चर्चा थी। एयर इंडिया वन का इस्तेमाल अब राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम के लिए किया जाएगा जो दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया है।