spot_img

छत्तीसगढ़ में ठेकेदार के उपर हमला करने से नक्सलियों ने किया इंकार

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ में ठेकेदार के उपर हमला करने से नक्सलियों ने किया इंकार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित किरंदुल थानाक्षेत्र में ठेकेदार के उपर हुए हमले ने नया मोड ले लिया है। पुलिस महकमें के अधिकारी ठेकेदार पर हुए हमले को नक्सली हमला (NAXALI) करार दे रहे थे।

बुधवार को दरभा डिवीजन के नक्सली (NAXALI) सचिव साईनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ठेकेदार पर हमले से इंकार किया है। प्रेस नोट में कहा गया है कि उन्हें ठेकेदार से कोई शिकायत नहीं थी। लिहाजा इस हमले का नक्सलियों से कोई लेना देना नहीं है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के कांकेर में डॉक्टर परिवार पर हमला, पुलिस जुटी जांच में

दरअसल ठेकेदार अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी पर अज्ञात लोगों ने प्राणघातक हमला किया था। ठेकेदार रायपुर के हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में हैं। आशंका जताई गई थी कि यह हमला नक्सली संगठन की तरफ से किया गया है। मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। वारदात के करीब 15 दिन बाद नक्सलियों की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इस हमले से इंकार किया गया है। जारी विज्ञप्ति में दरभा डिवीजन सचिव साईनाथ में ने स्पष्ट किया है कि ठेकेदार सिद्दिकी से किसी प्रकार की शिकायत नहीं थी। नक्सलियों (NAXALI) के खिलाफ काम करने वालों को पहले चेतावनी दी जाती है।