spot_img

कोरोना : 148 दिनों में मिले सबसे कम मरीज़, 55 करोड़ से ज़्यादा को लगा टिका

HomeNATIONALकोरोना : 148 दिनों में मिले सबसे कम मरीज़, 55 करोड़ से...

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना के 35,178 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद देश में वर्तमान में सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 3,67,415 पहुंच गई है।

भैयाजी ये भी देखे : दुर्ग के पाटन पहुँचे प्रभारी सचिव परदेसी, स्कूली छात्रों से की…

हालाँकि पिछले 148 दिनों में ये सबसे कम आंकड़ा रहा है। देश भर में सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.14 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर वर्तमान में 97.52 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश भर में अभी तक कुल 3,14,85,923 मरीज स्वस्थ हुए है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 37,169 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.95 % है, पिछले 54 दिनों से 3% से कम है।

इसके आलावा दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.96 प्रतिशत है, यह पिछले 23 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढोतरी हुई है। देशभर में अभी तक कुल 49.84 करोड़ जांचें की जा चुकी है।

कोरोना वैक्सीन : 55 करोड़ से ज़्यादा को लगी

केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 57.88 करोड़ से अधिक (57,88,90,150) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं।

इसके अलावा 18,62,530 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है। आज आठ बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बरबाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 55,11,64,632 खुराकों की खपत हो चुकी है।

भैयाजी ये भी देखे : डीजल की कीमत में 20 पैसे की कमी, पेट्रोल के लिए…

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 94 लाख से अधिक (94,03,637) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।