spot_img

छत्तीसगढ़ में 17 एटीएम टेंपरिंग करके निकाले 3.84 लाख, दो गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में 17 एटीएम टेंपरिंग करके निकाले 3.84 लाख, दो गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 17 एटीएम टेंपरिंग करके मशीन से 3.84 लाख रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार (ATM THIEF) किया है। गिरफ्तार में आए आरोपी का नाम पुलिस द्वारा मो रशीद अली और मो अतीक बताया जा रहा है। आरोपियों के दो अन्य साथियों की तलाश सूरजपुर पुलिस टीम कर रही है।

जयनगर थाने को मिली थी सूचना

12 अगस्त को जयनगर थाना में शिकायत मिली कि सिलफिली स्थित एसबीआई के एटीएम से अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम टेंपरिंग (ATM THIEF)  करते हुए 40,000 रुपये अवैध तरीके से निकाल लिये गये हैं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

भैयाजी ये भी देखे : कांकेर : अभियान चलाकर बनाए दस हज़ार से ज़्यादा छात्रों के…

पुलिस को सूचना मिली कि ऐसी ही घटना बिश्रामपुर में भी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए मो रशीद और मो अतीक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों (ATM THIEF)  ने अभी तक सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, पेंड्रा और रायपुर की एटीएम को अपना निशाना बनाया है।