spot_img

88.13 लाख लोगों ने लगाया पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन, बना रिकार्ड

HomeNATIONAL88.13 लाख लोगों ने लगाया पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन, बना...

दिल्ली। कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकार्ड देश में बना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 88.13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई, जो एक दिन में वैक्सीन डोज का अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं अब तक कुल 55.47 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) के केसों में 23.5 प्रतिशत गिरावट आई है।

भैयाजी ये भी देखे : काबुल में फंसे भारतीय को देश वापस लाने में जुटी केंद्र सरकार: एस जयशंकर

25 हजार 166 संक्रमित मिले देश में

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 25 हजार 166 संक्रमित (CORONA INFECTION) मिले है। 437 लोगों की सोमवार को मौत हुई है। देश में कोरेाना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 69 हजार 846 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे 36 हजार 830 लोग कोरोना से ठीक हुए।