दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने का प्रयास सरकार ने शुरू कर दिया है। भारतीय (INDIAN) की स्वदेश वापसी कैसे होगी? इसके लिए इंटरनेशनल लेवल पर चर्चा जारी है।
मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि काबुल की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। मैं भारत लौटने के इच्छुक लोगों (INDIAN) की चिंता को समझता हूं। काबुल में एयरपोर्ट फिर से संचालन करना चुनौती है। एयरपोर्ट दोबारा शुरू किया जा सके, इसलिए इंटरनेशनल लेवल पर चर्चा की जा रही है।
भैयाजी ये भी देखे : राजनांदगांव से अलग होकर बनने वाले नये जिले का ये होगा…
हिंदू समुदाय के नेताओं से लगातार संपर्क
विदेश मंत्री ने कहा, कि हम काबुल में सिख और हिंदू समुदाय (INDIAN) के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनकी देख भाल व सुरक्षित निकाले जाने को लेकर हमारी प्राथमिकता बनी हुई है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और कहा है कि किसी भी चिंता को लेकर या अफगान में फंसे अपने करीबियों के हालचाल जानने को लेकर हेल्पलाइन नंबर +919717785379 पर संपर्क कर सकते है। विदेश मंत्रालय ने स्थिति से निपटने के लिए अफगानिस्तान सेल का गठन किया है।