spot_img

मोहला-मानपुर को जिला घोषित किया सीएम ने, कांग्रेस विधायक ने दर्ज कराया विरोध

HomeCHHATTISGARHमोहला-मानपुर को जिला घोषित किया सीएम ने, कांग्रेस विधायक ने दर्ज कराया...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को प्रदेश को 4 नए जिलों की सौगात दी है। इन चार नए जिलों में राजनांदगांव का मोहला मानपुर भी शामिल है। मोहला मानपुर के जिला घोषित होने के बाद अंबागढ़ चौकी के नागरिकों सहित क्षेत्रीय विधायक (MLA Chhani Sahu) ने धरना-प्रदर्शन करके विरोध जताया है।

भैयाजी ये भी देखे : राजनांदगांव से अलग होकर बनने वाले नये जिले का ये होगा…

विधायक छन्नी साहू उतरी विरोध में

मोहला-मानपुर को नया जिला बनाए जाने के विरोध में रविवार को स्टेट हाइवे 24 पर आम लोगों सहित क्षेत्रीय खुज्जी विधायक छन्नी साहू और जिला निर्माण संघर्ष समिति व संयुक्त राजनीतिक कार्यकतार्ओं ने जाम लगा दिया। जनता के समर्थन में बैठी क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू (MLA Chhani Sahu) चक्का जाम को समर्थन देने के लिए बैठी हुई थी।

भैयाजी ये भी देखे : ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण बोले, विकास और मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव

घटनास्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू (MLA Chhani Sahu) से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ धरने पर नहीं हैं। सीएम से जल्द पूरे मामलें में चर्चा की जाएगी और उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। क्षेत्रीय जनता को वो रविवार को समर्थन करने पहुंची थी।