महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिले में पुलिस (MAHASAMUND POLICE) ने 78 लाख रुपए नकद दो आरोपियों से पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ की और वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पैसों को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से महासमुंद पुलिस पूछताछ कर रही है। जिन आरोपियों से पैसा जब्त किया गया, उनका नाम पुलिस द्वारा बरगढ़ निवासी पंकज गुप्ता और रूद्र कुमार कुम्हार बताया जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : राजनांदगांव से अलग होकर बनने वाले नये जिले का ये होगा…
महासमुंद पुलिस (MAHASAMUND POLICE) के अनुसार राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड ओव्हर ब्रीज बसना के उपर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्घ स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक ओडी 17 एल 3141 ओडिशा की ओर से आते दिखी। जिसे खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका गया। उसमें वाहन चालक रूद्र कुमार कुम्हार और पंकज गुप्ता बैठे मिले। पुलिस की पूछताछ में गोल-मोल जवाब देने लगे।
भैयाजी ये भी देखे : ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण बोले, विकास और मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव
संदेह होने पर गाड़ी की डिग्गी चेक (MAHASAMUND POLICE) की तो उसमें पैसा मिला। आरोपियों से पूछताछ की तो पैसा किराना दुकान का होना बताए और रायपुर स्थित स्टेट बैंक में उसे जमा करना बताए। आरोपियों से दस्तावेज मांगा, वो दिखा नहीं पाए तो पैसा जब्त कर मामलें में आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।