spot_img

बड़ी ख़बर : फाटक के पास ही बेपटरी हुआ मालगाडी का इंजन, बाल बाल बचे लोग

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : फाटक के पास ही बेपटरी हुआ मालगाडी का इंजन,...

बिलासपुर। सूबे के मुंबई कोलकाता रेल लाइन में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। सड़क पर बने रेलवे फाटक के मुहाने पर पहुंचने के बाद ही माल गाडी का इंजन पटरी से उतर गया। हालाँकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : मोहर्रम के लिए 19 नहीं 20 अगस्त को…

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में तारबाहर-सिरगिट्टी रेलवे फाटक के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा है। ये इंजन तकरीबन 200 मीटर तक सड़क पर घिसट कर आगे बढ़ा है। जिसके बाद इंजन पास में लगे एक खंबे से जा टकराया जिसकी वज़ह से खंबा नीचे गिर पड़ा।

बताया जा रहा है जहाँ पर ये हादसा हुआ है वहां से कुछ मीटर पहले ही ट्रैक चेंज होता है, इस लिहाज़ से ये कयास लगाए जा रहे है ट्रैक चेंज करते वक़्त ये हादसा हुआ है। फिलहाल इस हादसे में किसी को भी कोई नुकसान होने की ख़बर नहीं मिली है।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर में विमानों की संख्या और आने वाले यात्री बढ़े, जाने…

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर से रेलवे की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही बिलासपुर रेल जॉन के डीआरएम समेत तमाम आला अफसर भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया है। रेलवे की रेस्क्यू टीम इंजन को वापस पटरी में लाकर जल्द से जल्द यातायात को सुगम करने की कोशिश में जुटी हुई है।