spot_img

विजय माल्‍या का किंगफिशर हाउस 52.25 करोड़ रुपये में बिका

HomeNATIONALविजय माल्‍या का किंगफिशर हाउस 52.25 करोड़ रुपये में बिका

मुंबई। बैंको का पैसा लेकर फरार हुए भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (VIJAY MALYA) की प्रापर्टी बेचकर पैसा वसूलना बैंकों ने शुरू कर दिया है। बैंको ने यह कार्रवाई ब्रिटेन के उच्च न्यायालय के फैसले के बाद करना शुरू की है।

ब्रिटेन की उच्‍च न्‍यायालय ने भी पिछले दिनों दिवालिया घोषित कर दिया है। दिवालिया घोषित होते ही बैंको ने कारोबारी माल्या (VIJAY MALYA) की बंधक बनी प्रापर्टी को बेचना शुरू कर दिया है। वसूली करने के लिए बैंकों ने मुंबई में बने विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को बेच दिया है। इसे अब ऋण वसूली न्‍यायाधिकरण की ओर से 9वें प्रयास में 52.25 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कवर्धा में किया ध्वजारोहण, जनता को पढ़कर सुनाया CM का संदेश

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बगल में है स्थित

किंगफिशर हाउस मुंबई के सेंटाक्रूज इलाके में मुंबई के अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के बगल में स्थित है। इसे संस्‍थापक के 135 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्‍य के लगभग एक तिहाई दाम पर बेचा गया है। जानकारी दी गई है कि इस किंगफिशर हाउस की असल कीमत करीब 150 करोड़ रुपये थी। 9वें प्रयास में किंगफिशर हाउस (VIJAY MALYA) 52.25 करोड़ रुपये में बेचा गया है।